प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार के लोगों को ठेस पहुंचाया है, इतिहास गवाह है कि इन इन राज्यों के लोगों ने अपनी प्रतिभा का जौहर विश्वस्तर पर दिखाया है.

देश को आजादी दिलाने से लेकर विकास तक में बिहारियों और UP के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, हर खेत्र में बिहार और UP युवा आगे निकल चुके हैं, लेकिन नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने अपने ताजा बयान से इसे झुठला दिया है.

अमिताभ कांत ने यह कहा है कि बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के कारण देश पिछड़ा हुआ है. उनके अनुसार दक्षिणी और पश्चिमी राज्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं, लेकिन बिहार आदि कुछ राज्‍यों की प्रगति की रफ्तार कम है. अमिताभ कांत ने ये बातें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में प्रथम अब्दुल गफ्फार खान स्मारक व्याख्यान के दौरान कही.

उन्‍होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान आदि राज्य भारत के पिछड़ेपन के कारण बने हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि देश ने व्यापार में आसानी के मामले में तेजी से सुधार किया है, लेकिन मानव विकास सूचकांक में हम पीछे बने हुए हैं. मानव विकास सूचकांक में भारत 188 देशों में 133वें स्‍थान पर है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *