भागलपुर वालों को रेलवे के तरफ से नई डेमू पैसेंजर ट्रेन का  तोहफा मिलने जा रहा है। नई ट्रैन का नोटिफिकेशन भी जारी  कर दिया गया है।  नई डेमू पैसेंजर ट्रेन भागलपुर और गोड्डा स्टेशन के बीच दौड़ेगी।

डेमू पैसेंजर ट्रेन भागलपुर से 6 अगस्त से चलेगी। जबकि यह ट्रेन गोड्डा से 7 अगस्त से रफ्तार भरेगी। फिलहाल भागलपुर से गोड्डा के लिए एकमात्र ट्रेन चलती है। वह ट्रेन है हमसफर एक्सप्रेस है, जो सप्ताह में एक ही दिन चलती है।

हालांकि नई पैसेंजर ट्रेन भागलपुर से गोड्डा के बीच प्रतिदिन चलेगी। इस ट्रैन का नंबर 73402/73401 होगा। भागलपुर और गोड्डा के बीच कोईली खुटाहा, हाट पुरैनी, टिकानी, बेला, धौनी, फुनसिया, बाराहाट, मंदार विद्यापीठ हॉल्ट, मंदारहिल, डांरे, कुमराडोल, हसडीहा, गंगवारा हॉल्ट, पोड़ैयाहाट स्टेशन पर नई डेमू ट्रेन का स्टॉपेज होगा।

ट्रेन में कुल आठ कोच होगी। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और भागलपुर व गोड्डा के बीच की 105 किलोमीटर की दुरी तय करेगी।
नई ट्रेन भागलपुर से 10.45 (AM) बजे रवाना होगी और दोपहर 2.40(PM) में  गोड्डा पहुंचेगी। यही ट्रेन गोड्डा से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर खुलेगी और सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *