Read Time:1 Minute, 11 Second
दिल्ली रहने वाले लोगों के लिएबड़ी अपडेट सामने आई है. लगातार देश में बर्ड फ्लू को लेकर आपात स्थितिबन रही है और इसी बीच दिल्ली में भी यह स्थिति काफी गंभीर हो गई है.
दिल्ली के बाहर से आने वाले मुर्गों के लाइव स्टॉक और दिल्ली की मुर्गा मंडी पर बैन लगाया गया है। अब पैक्ड चिकन को भी बाहर से लाकर दिल्ली में बेचने पर पाबंदी रहेगी। दिल्ली में बर्ड फ्लू ज्यादा ना फैले, इसलिए दिल्ली सरकार सख्त कदम उठा रही है.
वहीं दिल्ली में कई जगह चिकन महज 50 से ₹60 किलो तक बिक्री होने शुरू हो गए हैं और कई लोग इसे एक बेहतर मौका समझकर खरीद भी रहे हैं लेकिन उन सबके लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह संदेश जारी किया है कि जब भी चिकन को बनाए उसे काफी देर तक तेज आंच में जरूर पकाएं.
Average Rating