हाल ही में SSC ने अपना Revised Annual Examination Calendar जारी कर सुचना दी है की SSC 21 जुलाई को Constable GD के पदों पर भर्ती निकालेगा. अनुमान लगाया जा रहा है की ये सरकारी नौकरी लगभग 57000 पदों पर निकाली जाएगी और 10वीं पास अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे. यह भर्ती इंडिया लेवल पर निकाली जाएगी, मतलब की हिंदुस्तान के लगभग ज्यादातर राज्यों से भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. हम आपको बता दें की SCC द्वारा बताई गई तारीख अनुमानित है स्थायी नहीं और आयोग इस तारीख को कभी भी बदल सकता है. इस लिए इच्छुक अभ्यर्थिओं को जरूरी है की वो समय-समय पर अयोगी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.inचेक करते रहें ताकि आवेदन करने में किसी तरह की कोई देरी ना हो. अयोगी की तरफ से आवेदन की शर्ते कुछ इस प्रकार से रहेगी, हम आपको बता दे की ये शर्ते भी अनुमानित है स्थायी नहीं. नौकरी के विज्ञापन में इन शर्तों में कुछ बलाव हो सकते है:

पद का नाम और संख्या
यह भर्ती Constable (GD) के पद पर की जाएगी, भर्ती CAPFs के विभिन्न सिक्योरिटी फाॅर्स के लिए की जाएगी जैसे की CRPF, ITBP, BSF, CISF और SSB . इन पदों की सम्भावित संख्या 57000 है.
आयु सीमा तथा शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से ज्यादा और 23 वर्ष से काम होनी चाहिए. इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जएगा. लिखित परीक्षा में विषय कुछ इस तरह से रहेंगे Reasoning, GK, GA, Math, English, और Hindi.
इनपुट: DBC

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *