Jio ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए लुभावने ऑफर्स पेश किए हैं। भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में लगातार बढ़ रहा मोबाइल टैरिफ वॉर लगता है कि अभी रुकने वाला नहीं है। टेलिकॉम कंपनियों की इस लड़ाई में ग्राहकों को जमकर फायदा हो रहा है। Reliance Jio एक बार फिर एक नए प्लान के साथ आई है। नए ऑफर्स के साथ जियो का इरादा एयरटेल के 149 रुपये वाले पैक को चुनौती देने का है।

रिलायंस जियो ने एयरटेल के पैक के जवाब में कहा है, ‘एयरटेल के ऑफर के जवाब में अब जियो सभी हर रोज डेटा वाले पैक में 1.5 जीबी डेटा अतिरिक्त मिलेगा।’ इसे ऐसे समझिए- अगर जियो यूज़र को किसी पैक में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है तो अब 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा के साथ कुल 3 जीबी डेटा मिलेगा।

रिलायंस जियो के अपडेटेड प्लान:
जियो के 149 रुपये, 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये वाले पैक में अब 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन की जगह कुल 3 जीबी डेटा मिलेगा।
इसी तरह 198 रुपये, 398 रुपये, 448 रुपये और 498 रुपये वाले पैक में अब तक कुल 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता था। लेकिन नए ऑफर के साथ 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस तरह इन सभी पैक में कुल 3.5 जीबी डेटा मिलेगा।
बात करें जियो के 299 रुपये वाले पैक की तो इसमें 3 जीबी डेटा हर रोज मिलता है। लेकिन 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा के साथ कुल 4.5 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा।
वहीं 509 रुपये वाले पैक में अब 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा के साथ कुल 5.5 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा। अभी तक इस पैक में कुल 4 जीबी डेटा हर रोज मिलता था।
799 रुपये वाले जियो पैक में 5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है और अब 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा के साथ कुल 6.5 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा।

इसके अलावा, जियो ने 300 रुपये से ज्यादा वाले सभी रीचार्ज पर 100 रुपये की छूट देने का भी ऐलान किया है। वहीं 300 रुपये से कम वाले रीचार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगा। यह छूट मायजियो ऐप और फोनपे वॉलिट के जरिए रीचार्ज करने पर ही मिलेगी। गौर करने वाली बात है कि एयरटेल ने हाल ही में अपने 149 रुपये वाले पैक को अपडेट किया है। एयरटेल अब 149 रुपये वाले पैक में 1 जीबी डेटा की जगह 2 जीबी डेटा ऑफर कर रही है। यानी ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 256 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त रोमिंग और 100 एसएमएस हर रोज मिलते हैं।
इनपुट: NBT

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *