नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के एक बाद बदलाव किया गया है. जोकि इंडिगो और स्पाइसजेट विमान के उड़ानों के लिए है. 5 सितम्बर से इंडिगो और स्पाइसजेट के विमान IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के बजाय टर्मिनल-3 उड़ान भरेंगे.

स्पाइसजेट कंपनी अपना पूरा ऑपरेशन टी-3 पर शिफ्ट करने जा रही है. वहीं इंडिगो आशिंक रूप से स्थानीय उड़ानों का संचालन टी-3 से करेगी. हालांकि गोएयर के विमान टर्मिनल- 2 से ही उड़ान भरेंगे.

आईजीआई एयरपोर्ट पर बढ़ते ट्रैफिक और उड़ानों को देखते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) टर्मिनल-2 को अपग्रेड करने जा रही है.

डीआईएएल ने एक बयान में कहा, “टी-2 की क्षमता बढ़ाए जोन के बाद यह हर साल 1.8 करोड़ यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा. जो कि मौजूदा क्षमता से 15 फीसदी अधिक है.”
एयरपोर्ट फर्म के सीईओ विदेह कुमार ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर पैसेंजर ट्रैफिक में इजाफा हो रहा है इसलिए डीआईएएल अब टी-2 की अपनी क्षमता में विस्तार करने जा रही है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *