बीते कुछ दिनों से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया समेत कई बैंकों के एटीएम में कैश की कमी से लोगों को परेशान होना पड़ा. इसी बीच SBI द्वारा एक दावा किया गया है. जो 2000 के नए नोटों के सम्बंध में हैं. SBI द्वारा जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया 2,000 रुपये नोट वापस ले सकता है. इन नोटों की छपाई बी बंद हो सकती है. इस नोट को लेकर आम लोगों को कई बार परेशानियों का सामान करना पड़ता है.

SBI की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि मार्च 2017 तक 3,501 अरब रुपये के छोटी राशि के नोट चलन में थे और 8 दिसंबर तक 13,324 अरब रुपये तक की बड़ी राशि के नोट चलन में थे. जबकि कुछ समय पहले सदन में लोकसभा में वित्त मंत्रालय ने कहा है कि RBI ने अभी तक 500 रुपये के 16957 करोड़ नोट और 2000 के 3654 करोड़ नये नोटों की छपाई की है. इन सभी नोटों की कुल राशि 15787 अरब रुपये है. इस तरह RBI ने 2,463 अरब रुपये की ज्यादा नोटों की छपाई कर दी है.

SBI की मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्या कांती घोष ने कहा कि जो भी ज्यादा नोट RBI द्वारा छापे गये हैं, उन्हें बाजार में जारी नहीं किया जायेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर 2000 के नोट से लेन-देन करने में परेशानी होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए संभव है कि RBI ने 2000 के नोटों को छापना बंद कर दिया है या फिर इनकी छपाई कम कर दी है.

मालूम हहो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल आठ नवम्बर को पांच सौ औ हजार रूपये के नोटों को बंद करने का ऐलान कर दिया था. इन नोटों के बदलें 2000 और 500 के नए नोट जारी किये गये.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *