केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा केंद्र सरकार का पूर्णकालिक बजट पेश किया जा रहा है. जो काफी अहम है क्योंकि किसानों और युवाओं को इस बजट से काफी उम्मीद है. साथ ही 2019 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की यह बजट यह लोगों को सरकार की आगे की रणनीति की दर्शाएगी.

अभी तक वित्त मंत्री ने अपने भाषण के दौरान ये कई बाते कहीं है जो इस प्रकार है:
-11 लाख करोड़ रुपये का कृषि कर्ज देने का प्रस्ताव
– अगले वित्त वर्ष में दो करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य
– 1290 करोड़ रुपये से राष्ट्रीय बांस मिशन का प्रस्ताव
– उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देगी सरकार
– सस्ते आवासों की योजना के लिए राष्ट्रीय हाउसिंग बैंक के तहत समर्पित कोष बनाया जाएगा
– शिक्षकों के लिए एकीकृत बीएड कार्यक्रम
– श्यामपट (ब्‍लैकबोर्ड) से डिजिटलपट पर उतरेगी शिक्षा
-50 करोड़ ग़रीब लोगों को हर साल 5 लाख रुपये की मेडिकल सुविधा
-दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का एलान
-देश की 40 फ़ीसदी आबादी के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

-50 करोड़ गरीब लोगों को 5 लाख रुपये का मेडिकल कैशलेस हेल्थ सुविधा
-नवोदय विद्यालय की तरह ही आदिवासी इलाक़ों में एकलव्य विद्यालय
-वडोदरा में खुलेगी रेलवे यूनिवर्सिटी, प्रधानमंत्री रिसर्च फेलो स्कीम आएगी
-फ्लैगशिप राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना की शुरुआत
– इस कार्यक्रम के तहत 5 लाख तक का बीमा दिया जाएगा”
-इस स्वास्थ्य बीमा से 50 करोड़ लोगों को 5 लाख का बीमा मिलेगा ”
-टीबी के मरीज़ को 500 रूपये हर महीने सरकार की तरफ से दिए जाएंगे
-इस साल 70 लाख नौकरियां देने का सरकार का लक्ष्य
-सरकार रोजगार का अवसर बढ़ाना चाहती है
-नए कर्मचारियों के EPF में सरकार 12% का योगदान करेगी
-50 लाख युवाओं को नौकरी के लिए ट्रेनिंग देगी सरका
-व्यापार शुरू करने के लिए सरकार 3 लाख करोड़ का फंड देगी
-हर तीन संसदीय क्षे्त्रों में एक मेडिकल कॉलेज
-एक परिवार को एक साल में 5 लाख का मेडिकल खर्च मिलेगा
-10 करोड़ गरीब परिवारों को मेडिकल खर्च दिया जाएगा
-देश में नए 24 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
-12 रूपये पर 2 लाख रूपये की दुर्घटना बीमा
-रेलवे के सारे नेटवर्क को ब्रॉड गेज में बदल दिया जाएगा
-किसानों पर जोर, लागत का 50% फायदा दिया जाएगा
-सरकार ने स्मार्ट सिटी के लिए 99 शहर चुने हैं
-देश में एयरपोर्ट की संख्या 5 गुना करने की कोशिश
-मुंबई में 90 किलोमीटर तक रेल पटरी बढ़ाने का फैसला लिया गया
-सभी ट्रेनों में WI-FI और CCTV लगाने की योजना

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *