बिहार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव की शादी की बात मीडिया में काफी तेजी से फैल रही है. उनकी शादी राजद विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से तय हो गई है. इसी बीच तेजप्रताप अपने पिता से लालू से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गये हैं. वो एम्स में इलाजरत राजद मुखिया से मुलकात कर आशिर्वाद लेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले तेजप्रताप ने मीडिया में अपनी शादी के सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अपनी शादी के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि पैरेंट्स ने जहां शादी तय की वो मंजूर है. माता पिता की खुशी में ही मेरी खुशी है. शादी को लेकर मीडिया के लोग ही ज्यादा उत्साहित थे. बार बार मुझसे पूछा जाता था. अब आपलोग मेरी शादी कराकर खुश हो रहे होंगे. नीतीश और मोदी के शादी में बुलाने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि शादी कोई पॉलिटिकल मंच नहीं है और इसमें सभी लोग शामिल होते हैं और इस संबंध में माता-पिता फैसला करेंगे.

बता दें कि तेजप्रताप यादव की अगले महीने शादी होने वाली है. तेजप्रताप की शादी आरजेडी नेता और बिहार सरकार में मंत्री रहे चंद्रिका राय की बेटी से होगी. कथित तौर पर 18 अप्रैल को रिंग सेरेमनी होगी और 12 मई को शादी की तारीख तय की गई है. ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं. दरोगा राय 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. दरोगा राय के बेटे चंद्रिका राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *