कश्मीर से लेकर श्रीनगर तक धारा 144 लगा दिया गया है। सुरक्षकर्मियों को अलर्ट कर दिया गए हैं. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता गुलाम नबी आजाद कश्मीर जाना जा रहे थे लेकिन उन्हें बीच में भी रोक दिया गया है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया. उनके साथ कश्मीर कांग्रेस चीफ गुलाम अहमद मीर भी हैं। जिन्हें भी श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया है।
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाए जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की घाटी के कुछ लोगों के साथ बातचीत करते हुए तस्वीर सामने आने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को कहा ‘पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो।’

डोभाल की इस तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर आजाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो।’

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान खत्म किये जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने का कदम उठाए जाने के बाद डोभाल की कश्मीर घाटी के शोपियां में कुछ लोगों के साथ बातचीत करते हुए तस्वीर सामने आई है।

गौरतलब है कि संसद ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव वाले संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *