भागलपुर रेलखंड से जुड़ी 5 ट्रेनों को डीएमयू में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही छह पैसेंजर ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं, जिसमें बांका और हसडीहा पैसेंजर भी शामिल हैं। पहले ये ट्रेनें सप्ताह में दो दिन या एक दिन नहीं चलती थीं। लेकिन अब ये ट्रेनें हर दिन चलेंगी। 10 अगस्त से निर्णय प्रभावी होगा।
 
चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्ट मैनेजर केएन चन्द्रा ने पत्र देकर मालदा के डीआरएम को सूचित किया है कि जिन पैसेंजर ट्रेनों की रैक डीएमयू में तब्दील की गई है, उसके नंबर भी बदले गए हैं। 53431/53432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर 73431 और 73432, जबकि जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर 53423 और 53424 की जगह 73423 और 73424 नंबर से, भागलपुर -हसडीहा-भागलपुर 53444 और 53443 की जगह 73444 और 73443 नंबर से चलेगी। भागलपुर-बांका-भागलपुर पैसेंजर 53450 और 53449 की जगह 73450 और 73449 नंबर से चलेगी।

बता दें कि 2 जुलाई को हिन्दुस्तान ने हावड़ा और सियालदह डिविजन में भागलपुर रेलखंड पर ईएमयू और डीएमयू रैक नहीं देने पर खबर प्रकाशित की थी। एक जुलाई से बदली समय सारिणी के साथ हावड़ा और सियालदह डिविजन में छह नई ईएमयू रैक दी गई थी। कुछ पैसेंजर ट्रेनों को ईएमयू व डीएमयू में कनवर्ट भी किया गया था। भागलपुर से घोषणा नहीं की गयी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *