हिंदी सिनेमा में रामसे ब्रदर्स के नाम से मशहूर फिल्ममेकर तुलसी रामसे का आज निधन हो गया है। बॉलीवुड में 80 के दशक में बनीं ज्यादातर हॉरर फिल्मों के निर्माता रामसे ब्रदर्स ही रहे थे। तुलसी रामसे ने 80 और 90 के दशक में ‘होटल’, ‘पुराना मंदिर’, ‘तहखाना’, ‘वीराना’, ‘बंद दरवाजा’ जैसी कई फिल्में बनाई है। रामसे की मौत की असल वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।
Related image
उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उनका बेटा उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले गया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनका निधन तड़के करीब ढाई बजे हुआ।
 
बता दें कि रामसे दरअसल रामसिंघानिया हैं, ये सात भाई हैं और सभी हिंदी सिनेमा से जुड़े हुए हैं। तुलसी रामसे 75 साल के थे और साल 2006 में उन्होंने फिल्म ‘आत्मा’ को प्रोड्यूस किया था, इसके बाद उनकी कोई फिल्म या शो सामने नहीं आई। 1993 में उन्होंने मशहूर हॉरर टीवी शो ‘जी हॉरर शो’ को भी डायरेक्ट किया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *