एसएसपी ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए 40 दरोगा का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। इसमें लापरवाही की शिकायत पर दो दरोगा को लाइनहाजिर कर दिया गया है। एसएसपी दफ्तर के मुताबिक दरोगा अजीत कुमार चतुर्वेदी को बेलीपार से कैंट, एसएसपी के पीआरओ राजेंद्र मिश्र को पादरी बाजार का चौकी प्रभारी, अरुण कुमार सिंह को पादरी चौकी से एसएसआई गोरखनाथ, राजेंद्र सिंह चौकी प्रभारी एयरफोर्स को एसएसआई शाहपुर, जितेंद्र यादव को बेलीपार से राजघाट, रमेश चौधरी को पीपीगंज से गगहा भेजा गया है।
अभिषेक राय को कैंट चौकी प्रभारी एयरपोर्ट, अशोक कुमार यादव को गगहा से कैंट, वीरेंद्र यादव चौकी प्रभारी सहगौरा गगहा से कैंट, विज्ञानकर सिंह को बांसगांव से चौकी प्रभारी मछलीगांव, संजय सिंह यादव चुनाव सेल से चौकी प्रभारी मछलीगांव निरस्त कर पिपराइच भेजा गया है। वहीं कन्हैया लाल को डायल 100 से महिला थाना, परशुराम यादव खोराबार से पुलिस लाइन कार्यालय, आशीष कुमार पांडेय चौरीचौरा से बांसगांव, दुर्गेश कुमार शुक्ल अपराध शाखा से बांसगांव, विवेक कुमार शुक्ल को पुलिस लाइंस से बेलीपार थाना, केदारनाथ यादव पुलिस लाइन से कैंट, सुभग नारायण सिंह को पुलिसलाइन से कैंट, मनोज कुमार गुप्ता पुलिस लाइंस से खोराबार, अरविंद कुमार सिंह पुलिस लाइंस से चौकी प्रभारी सूर्यविहार, श्याम बिहारी सिंह पुलिस लाइंस से कैंट, शैलेश कुमार मिश्र पुलिस लाइंस से शाहपुर, अरुण कुमार सिंह पुलिस लाइंस से सिकरीगंज, आशीष कुमार पांडेय पुलिस लाइंस से कैंट,

महादेव प्रसाद पुलिस लाइंस से गोरखनाथ, वंशगोपाल सिंह पुलिस लाइंस से कैंपियरगंज, बिसमिल्लाह खान पुलिस लाइंस से कैंपियरगंज, बबलू कुमार पुलिस लाइंस से सिकरीगंज, अनीश कुमार सिंह पुलिस लाइंस से कैंपियरगंज, रमेश दत्त तिवारी पुलिस लाइंस से आईजीआरएस सेल, अनूप कुमार पुलिस लाइंस से खोराबार, काजी सगीरुल हक पुलिस लाइंस से कैंट, श्याम बिहारी सिंह को पुलिस लाइंस से कैंट, शैलेंद्र कुमार मिश्र पुलिस लाइंस से कैंट, रमाशंकर यादव पुलिस लाइंस से खोराबार, अखिलेश कुमार ओझा पुलिस लाइंस से खोरबार, देवेंद्र सिंह पुलिस लाइंस से खोराबार और अभय नारायण सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सहगौरा बनाया गया है। सूर्यविहार चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह और उरुवा थाने में तैनात गोपाल यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *