रेलवे की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। काफी संख्या में ग्रुप सी और डी के पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकालने के बाद अब रेलवे ने RPF/ RPSF में करीब 10 हजार पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। रोजगार समाचार के ताजातरीन अंक में RPF/ RPSF बहाली 2018 में 9,500 पदों के लिए वैकेंसी की जानकारी दी गई है।

रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट
http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/view_section.jsp?lang=0&id=0,1,304,366,533,2015 पर भी ये इसका लिंक उपलब्ध है लेकिन उसका प्रोसेस अभी शुरू नहीं हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) Constable Recruitment 2018 और Sub-Inspector Recruitment 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून 2018 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। उम्मीदवार 30 जून 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं।

इसमें महत्वपूर्ण बात ये कि निकाले गए कुल 9500 पदों में से 50 फीसदी पद महिलाओँ के लिए आरक्षित हैं। यानि ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ये वैकेंसी काफी अहम मानी जा रही है। 18 से 25 साल की उम्र के अभ्यर्थी इसमें अप्लाई कर सकते हैं।

इस मामले में और भी अपडेटेड जानकारी के लिए अखंड इंडिया की टीम के साथ बने रहे। हमारी टीम के सदस्य इस मामले की हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाने में लग गये हैं। हम जल्द ही आपको इस मामले की ताजी जानकारी से रुबुरु करायेंगे। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करे. ताकि हमारा मनोबल और भी बढ़े। साथ ही हम आपके लिए अधिक से अधिक समाचारों का संकलन भी करते रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *