देश के सैनिकों को केंद्र सरकार ने नया साल का एक बड़ा तोफहा दिया है. केंद्र सरकर ने सियाचीन ग्लैशियर जैसी ऊंची स्थानों पर और अन्य दुर्गम स्थलों पर तैनांत सैनिकों के भत्तों को दोगुना करने का ऐलान किया गया है. मीडिया रिपोट्स के अनुसार सैन्य अधिकारी और जूनियर कमीशंड अफसरों समेत सैनिकों का सियाचीन अलाउंस मौजूदा समेत में 21,000 और 14,000 रुपया है. जिसे अब दोगुना कर दिया गया है. अब इन्हें क्रमशः 42,500 और 30,000 रुपये किया गया है.

इसके साथ ही बड़े पैमाने पर एक फेरबदल सबमरीन अलाउंसेज में भी किया गया है. फिलाहल यह रैंक के हिसाब से 13,500 रिपये से लेकर 21,000 रुपये तक था परन्तु इसे एक समान कर दिया गया है. सबमरीन अफसरों के लिए 25,000 रिपये प्रतिमाह और अन्य कर्मियों के लिए 17,500 रुपये प्रतिमाह कर दिया है.

बता दें कि सियाचीन ग्लैशियर में तैनात सैनिक हड्डियों को गलाने वाले ठंड में कई मुशिबतों का सामना करते हुए पूरी ईमानदारी और सतर्कता के साथ देश की रक्षा करते हैं. जबकि कई अन्य कठिन और दुर्गम जगहों पर भी देश सेना लगातार डटी रहती है. जिनके भरोसे हम अपने अपने घरों में चैन से सो पाते हैं. इन ऊँचे जगहों पर ड्यूटी करने वालो सैनिकों का भत्ता 25,000 कर दिया गया है जो पहले 16.800 था. इसके साथ ही जेसीओ व अन्य जवानों का भत्ता 17,300 कर दिया गया है जो पहले 11,200 रुपये था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *