संयुक्त अरब अमीरात(UAE) ने जम्मू कश्मीर की यात्रा करने को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है.
UAE के तरह ही जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने जम्मू कश्मीर की यात्रा को लेकर अपने नागरिकों एक सलाह दी है.
यूएई ने अपने नागरिकों को फिलहाल कश्मीर की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.
यूएई के विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने बुधवार को एक ट्वीट में नागरिकों से कहा कि वे वर्तमान स्थिति को देखते हुए भारत में जम्मू और कश्मीर की अपनी यात्रा को स्थगित कर दें.
साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जो लोग कश्मीर में पहले से मौजूद थे, वे स्थानीय दूतावास अधिकारियों से संपर्क करें, जहां से उन्हें आगे की सलाह और सहायता दी जाएगी.
जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने पहले ही अपने नागरिकों को जम्मू और कश्मीर की यात्रा के न करने की सलाह दी है.
क्योंकि भारत कश्मीर को लेकर लिए गए फैसले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.
बता दें कि भारत की मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटा दिया है.
साथ ही जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया है.
पहला केंद्र शासित प्रदेश कश्मीर और दूसरा लद्दाख बना है.
इस फैसले के साथ जहां पूरा भारत खुश हैं तो वहीं पाकिस्तान नाराज हो गया है.
इसी गुस्से में पाकिस्तान ने भारत से व्यापारिक संबंध भी तोड़ लिए हैं.

Germany, Australia and the UK have already issued similar advisories.
The UAE has advised its citizens against travelling to Kashmir.
In a tweet on Wednesday, the UAE Ministry of Foreign Affairs and International Cooperation asked the citizens to postpone their travel to Jammu and Kashmir in India in view of the current situation and asked those who were already there to get in touch with the local embassy authorities for further advice and assistance.
Germany, Australia and the UK have already advised their citizens against travelling to Jammu and Kashmir as tensions soared after India’s decision on its status.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *