UAE में भारत से काम करने आये एक युवक अपनी गरीबी और लाचारी के वजह से हार मान गया था. उसने UAE को हमेशा अलविदा कहने का फैसला भी कर लिया था, लेकिन ऐन मौके पर उसकी तकदीर बदल गई. कल तक जो UAE उसे अंजाना लगने लगा था आज वो उसी UAE का अमीर शख्स बन गया.

वो करोड़ो रूपए का मालिक बन गया. उसने UAE छोड़ने का मन बना लिया था और प्लेन की टिकट भी करा ली थी. लेकिन फ्लाइट में बैठने से कुछ घंटे पहले उसे यह पता चला कि वो 19 लाख डॉलर जो कि लगभग 13 करोड़ रुपए के बराबर होता है उसका मालिक बन गया है. भारत में केरल के रहने वाले बेरोजगार एक शख्स के साथ जो रातोंरात करोड़पति बन गया.

बता दें कि वो लॉटरी के विजेता के रूप में चुना गया था. उस युवक का नाम का तोजो मैथ्यू है, 30 वर्षीय तोजो मैथ्यू ने भारत को जाने वाली फ्लाइट में सवार होने से एक दिन पहले एक लॉटरी खरीदी थी. केरल निवासी मैथ्यू दिल्ली में अपनी पत्नी के साथ रहकर आगे की लाइफ जीने की इच्छा के साथ यूएई छोड़ने जा रहे थे. तोजो ने बोर्डिंग से ठीक पहले लॉटरी खरीदी थी.

उसने इस संबंध में कई जानकारी ‘खलीज टाइम्स’ को दी है. जिसमें उसने यह कहा, ‘उन्होंने भारत जाने वाली फ्लाइट में बोर्डिंग से ठीक पहले 24 जून को अबूधाबी एयरपोर्ट पर एक लॉटरी खरीदी। मैं अपने पत्नी के साथ आगे की लाइफ बिताने के लिए यूएई छोड़ने जा रहा था, जिसे नई दिल्ली में जॉब मिल गई थी. मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैं लॉटरी जीत चुका हूं. यह मेरा पुराना सपना है. अब लॉटरी के पैसे से मेरा सपना हकीकत में बदल सकता है.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *