PM मोदी के नाम सऊदी अरब से आया यह VIDEO

  • एक भारतीय युवक लगा रहा है गुहार
  • कहा चार महीने से नहीं मिला वेतन
  • न ही समय पर मिलता है खाना
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

 
युवक खुद को राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामपुरा का निवासी बता रहा

  • सऊदी अरब में वो अपनी आपबीती बताते हुए देश व प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से भारत वापस बुलाने की लगा रहा है गुहार
  • वीडियो में युवक कहता है कि वो पिछले कुछ महीनों से सऊदी अरब में होने की बात
  • ऊंटों की देखभाल करता है वह

 
काफी खराब है उसकी हालत

  • वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई
  • वीडियो के साथ एक पत्र भी शेयर किया गया है.
  • इसमें वीडियो बनाते युवक के भाई के हस्ताक्षर हैं
  • उसने विदेश मंत्री से अपने भाई को भारत बुलाने की गुहार लगाई गई है

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बचाव की अपील करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में युवक खुद को राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र की चौक ग्राम पंचायत के रामपुरा का निवासी बता रहा है. सऊदी अरब में वो अपनी आपबीती बताते हुए देश व प्रदेश के जनप्रतिनिधियों से भारत वापस बुलाने की गुहार लगा रहा है.
वीडियो में युवक कहता है कि वो पिछले कुछ महीनों से सऊदी अरब में है. यहां ऊंटों की देखभाल करता है. उसे चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, न ही उसे समय पर खाना मिल जा रहा है. उसकी हालत काफी खराब है.
माननीय मोदी जी नमस्कार माननीय विदेश मंत्री जी नमस्कार यह मेरा भाई सऊदी अरब में है आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन करता हूं उसको निकाले सऊदी से इसका नाम तीरथ राम पिता का नाम हजारी राम गांव निवासी पोकरण जिला जैसलमेर राजस्थान
‘खाना तक नहीं दिया जा रहा’
युवक कहता है कि यहां ऊंटों को चारा दिया जा रहा है, लेकिन उसे खाना नहीं दिया जा रहा है. इन वजहों से उसकी हालत काफी खराब हो गई है. कुछ भी करके उसकी सकुशल वतन वापसी करवाई जाए. उसका वहां एक पल भी रह पाना मुश्किल है.


इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. वीडियो के साथ एक पत्र भी शेयर किया गया है. इसमें वीडियो बनाते युवक के भाई के हस्ताक्षर हैं और विदेश मंत्री से अपने भाई को भारत बुलाने की गुहार लगाई गई है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *