एयर इंडिया एक्सप्रेस से दुबई से लखनऊ आ रहे यात्रियों की जान उस समय सांसत में पड़ गई जब आसमान में ही विमान में गड़बड़ी आ गई। पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और विमान वापस दुबई लौट गया। वहां साढ़े चार घंटे के बाद दूसरे विमान से यात्रियों को लखनऊ भेजा गया। इसके चलते लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों के परिवारीजन में भी खलबली मची रही।

दुबई से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आइ एक्स-194 दोपहर दो बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचता है। सोमवार को यह विमान दुबई से अपने तय समय पर ही लखनऊ के लिए उड़ा था। उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही पायलट को इंजन में गड़बड़ी का आभास हुआ। इसकी सूचना पायलट ने तुरंत दुबई एयरपोर्ट के अधिकारियों को दी।

जिसके बाद विमान को वापस दुबई लाने का आदेश दिया गया। विमान को दोबारा दुबई एयरपोर्ट पर उतारा गया। यहां बहुत देर तक इंजीनियरों ने गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। जिस पर दूसरे विमान से यात्रियों को लखनऊ रवाना किया गया। इस बीच विमान अपने निर्धारित समय से 4:30 घंटे की देरी से शाम 6:35 बजे यहां पहुंच सका। लखनऊ से दुबई जाने वाले यात्री भी इस बीच परेशान रहे।
इनपुट:JMB

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *