सऊदी: भारत के रहने वाले हुसैन रहबर नाम के एक शख्स ने ट्विटर के माध्यम से मदद को गुहार लगाई. उसकी हालत बेहद ही खराब है. हमने भी काफी प्रयास किया कि हुसैन रहबर को कोई परेशानी न हो, इसलिए हमने भी पहल की है. जबकि रहबर ने भी भारतीय दूतावास से अपने स्तर मदद से मांगी है. जिसके बाद उन्हें मदद का भरोसा मिला. साथ ही भारतीय दूतावास के वजह से हुसैन का नाम फाइनल एग्जिट में भी लग गया है. मदद की गुहार लगाते हुए हुसैन ने लिखा है कि कृपया मेरी मदद करें मेरी कपंनी मुझे पुलिस के पास सौंपने वाली है.

आईये हम आपको पहले हुसैन रहबर और खाड़ी ख़बर – Gulf News Hindi की के बीच हुए कन्वर्सेशन को बताते हैं.

पहले हुसैन ने 22 Jun 2018 (8:27 AM) को @SushmaSwaraj @IndianEmbRiyadh और @gulfnewshindi को टैग करके लिखा—-मैं पिछले चार साल से सऊदी अरब में काम कर रहा हूं। मैं अब अपने देश भारत वापस जाना चाहता हू। लेकिन मेरा कफील मुझे वापस नही भेज रहा है। पिछले दो साल से कफील ने मेरा इकामा रीनयू नही किया है। कृपया मेरी सहायता करें।

Verified account @IndianEmbRiyadh Jun 22
Replying to @gulfnewshindi @SushmaSwaraj
-Your phone number pl

Husain Rahbar @HusainRahbar3

My contact no 966576858730

India in SaudiArabia

Verified account

@IndianEmbRiyadh
Jun 22
More
Labour officer ney abhi baat kee. Salah key mutavik aagey badey

HusainRahbar(Jun 22) लेबर अफसर ने मुझसे बात की मेरी परेशानी को समझा और मुझे जो सलाह दी उसके लिए में ऑफिसर को धन्यवाद देता हूँ.

खाड़ी ख़बर – Gulf News Hindi- क्या आपकी समस्या का समाधान हुआ, कृपया अपडेट करे.

Husain Rahbar: कृपया मृ मदद करें मैं बड़ी मुसीबत में हूँ, मेरी कंपनी मुझे पुलिस में देना चाहती है.

Husain Rahbar:

Husain Rahbar
Passport no. – j8464616
Saudi resident identity(iqama) number.-. 2401341942
Contact no. 966576858730

फिर 16 घंटे पहले रहबर ने यह लिखा की मेरी मदद करें मेरे स्पोंसर मुझे पुलिस में देना चाहते हैं.

खाड़ी ख़बर – Gulf News Hindi- जैसा की भारतीय दूतावास ने आपको रेस्पांड करा हैं, आप निश्चिंत रहें, भारतीय दूतावास आपको हर सम्भव कोशिश करेगा. और कोई परेशानी हो तो ज़रूर बताए. सम्भव हो तो मामले की पूरी जानकारी भी दे.

Husain Rahbar- मेरे मां बाप जो मेरा चार साल से घर वापस आने के इंतजार कर रहें थे, उन्होंने रो रोकर अपना बुरा हाल कर लिया है. प्लीज मेरी मदद करें.

खाड़ी ख़बर: क्या आपको भारतीय दूतवास से अब तक सम्पर्क करने की कोशिश की गई?

हुसैन: एम्बसी से कॉल आती है कहते हैं लेबर ऑफिस जा कर कम्प्लेन करो. मैं भारतीय एम्बेसी से रिक्वेस्ट करता हूँ की वो मुझे को वकील दे या किसी इंडियन से मेरा कांटेक्ट कराये जो लेबर ऑफिस में कम्प्लेन करने में मेरी मदद करे. मैं पूरी तरह से अरबी नहीं जानता हूँ. कृपया मेरी मदद करें.

इसके बाद India in SaudiArabia @IndianEmbRiyadh ने लिखा- आपके कफील ने जिनसे हमने कही बार बात की थी अभी अभी बताया की आपका फाइनल एग्जिट लगा दिया. प्लीज कन्फर्म करें.

एम्बेसी ने आगे यह भी लिखा “लेबर ऑफिसर दुबारा बात करेंगे”

Husain Rahbar- मैं शुक्रिया करता हूँ इंडियन एम्बेसी और गल्फन्यूज़ का

खाड़ी ख़बर – Gulf News Hindi- आपका जीवन मंगलमय हो. जय हिंद जय भारत. खाड़ी ख़बर टीम


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *