रविवार को सऊदी अरब पर हौथी लड़ाकों ने सात बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जो की मिस्र का रहने वाला था, इस मिसाइल हमले में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
 
 
38 वर्षीय अब्देलमोंतेलेब अहमद हुसैन अली, जो की मिस्र का रहने वाला था, का मिसाइल अटैक में मृत्यु हो गयी, हुसैन की मृत्यु मिसाइल अटैक के बाद रविवार को रियाद में हुसैन के घर पर ही हुई, हुसैन 2 बच्चों का पिता था और बेहद ही गरीब था, हुसैन सऊदी अरब में ड्राईवर था.
 
 

एक साल पहले अच्छी जिन्दगी के सपने देखने आया था सऊदी अरब

 
अरब न्यूज के अनुसार हुसैन सऊदी अरब एक साल कुछ महीने पहले आया था, ताकि वह सऊदी में काम करके अच्छी जिन्दगी जी सके और बेहतर जिन्दगी व्यतीत कर सके, हौथी लड़ाकों के बैल्लिस्टिक हमले के बाद सऊदी अरब के निवासियों / प्रवासियों ने सोशल मीडिया पर हुसैन के परिवार को इस दुःख से बाहर निकलने के लिए अनेकों पोस्ट किया.
 
एक ट्वीटर यूजर ने कहा की “वह हम प्रवासियों में से एक था, हम मिस्र में हुसैन के परिवार के लिए संवेदनाएं भेजते हैं और हम चाहते हैं की अल्लाह हुसैन को शहीद के रूप में पहचाने, मै उनके परिवार को इस दुःख को पार करने के लिए अल्लाह से विनती करता हूँ.”
 
 
मृतक के भाई मोहम्मद ने हुसैन की मृत्यु के बाद हुसैन के परिवार को सँभालने के लिए मजबूत बनने की कोशिश की और कहा की “अल्लाह सबसे ऊपर है, उनकी जो इच्छा होगी इस दुनिया में वही होगा.”
 
मोहम्मद ने कहा कि “उसके भाई के दो बच्चे, एक लड़की और लड़का है, मोहम्मद ने परिवार के खराब हालतों के बारे में भी बताया और कहा की “केवल ऊपर वाला ही उनकी स्थिति जान सकता है.”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *