सऊदी अरब में गुरुवार को हाई-स्पीड ट्रेन आम लोगों के लिए शुरु कर दी गई है. इस ट्रेन में दूसरे देशों से आए हुए टूरिस्ट भी सफर करते दिखेंगे. वहीं, इससे पहले स्पेन में दुनिया की पहली कैप्सूल ट्रेन लॉन्च हुई थी जो करीब एक घंटे में 1126 KM का सफर तय करने में सक्षम है.

इसका नाम दुनिया चल रही बेहतरीन ट्रेनों के नाम से अलग ‘हरमेन हाई स्पीड ट्रेन’ रखा गया है. इसमें ट्रांसपोर्ट से जुड़े सामान, पर्यटक, रह रहें लोग भी सफर करते दिखाई देंगे.

अगर हम स्पीड की बात करें तो करीब एक घंटे में 300 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकेगी. ट्रेन में एक बार में सिर्फ 417 यात्री ही सफर कर सकते हैं.

साऊदी किंग सलमान इसका आधिकारिक तौर पर 25 अक्टूबर को उद्घाटन करेंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन सुबह के पांच बजे से रात के आठ बजे तक चलेगी.

इससे मक्का और मदीना के बीच का सफर काफी आसान हो जाएगा क्योंकि अब पहले से 120 मिनट कम लगने वाला है. तस्वीर: एएफपी

इस पूरे प्रोजक्ट की लागत 16 बिलियन डॉलर रही है और इसके लिए साऊदी ने स्पेन से साल 2011 में डील की थी जिसमें ट्रेक से लेकर 35 हाई-स्पीड ट्रेन की स्पलाई के लिए एमओयू साइन किया गया था.
इनपुट: ABP

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *