दुबई में एक बेरोजगार एशियाई प्रवासी को मस्जिदों के दान पात्र से चोरी करने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया है. खलीज टाइम्स के अनुसार “ भारतीय व्यक्ति ने स्वीकार किया की वह अनेकों मस्जिद में प्रार्थना के समय जाता था और हर मस्जिद में जाने का उसका उद्देश्य दान पात्र से चोरी करना था.”
 

 
 
ब्रिगेडियर यूसफ अल अदिदी , डायरेक्टर ऑफ़ अल कुसैस पुलिस स्टेशन ने कहा की “उन्हें शिकायत प्राप्त हुई की किसी ने मस्जिद के पांच दान पात्रों से चोरी की है.” उन्होंने कहा की “पूरी जांच के बाद यह स्पष्ट था की मस्जिद के दान पात्रों से चोरी किसी आस-पास के चोर ने की है और दान पात्र भी कहीं आस-पास ही होगा.”
 
 
 
उन्होंने कहा की “जांच से पता चल रहा था की अपराधी या तो आस-पास रह रहा है, या तो उसने अभी नया-नया चोरी करना सिखा है.” उन्होंने कहा की “पूरी जांच के बाद सुरक्षा टीम को मस्जिदों के आस-पास रहने के लिए कहा गया.” जिसके बाद अपराधी पकड़ा गया.
 
 

एक और अहम ख़बर जो की सऊदी अरब के लिए महत्वपूर्ण हैं.

 
पिछले कुछ समय से सऊदी अरब में हौथी लड़ाकों का मिसाइल हमला लगातार जारी है, अब तक हौथी लड़ाकों ने सऊदी अरब में सौ से अधिक मिसाइल दाग दी हैं. यमन में अपने चौथे वर्ष में सऊदी नेतृत्व वाले सैन्य अभियान के साथ हौथी लड़ाकों ने अपने हमलों से रियाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित कई स्थानों को लक्षित किया है.
 
 
 
Sputnik International की खबरों के अनुसार अरबी चैनल अल-मयादेंन ने यमन की विद्रोही राजधानी सना में रक्षा मंत्रालय के एक स्रोत का हवाला देते हुए कहा की “यमन में हौथी लड़ाकों ने दावा किया है की उन्होंने सऊदी अरब के जिज़ान प्रांत के एक हवाई अड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है, जो की यमन सीमा पर है.”
चैनल के मुताबिक हौथी लड़ाकों ने कहा है की “उन्होंने सऊदी एयरपोर्ट में Badr-1 missile दागी है.

हालाँकि रियाद ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *