ट्रेन टिकट से भी सस्ती हुई हवाई टिकट

  • सिर्फ 990 रुपये में कर सकते हैं हवा में यात्रा
  • एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई एलायंस एयर ने अपने पूरे नेटवर्क पर किफायती दरों पर हवाई टिकट की पेशकश की है.

 
ऑफर की अवधि 

  • ये कीमतें 990 रुपये से शुरू हो रही हैं और सीमित अवधि के लिए है.
  • एलायंस एयर ने बयान जारी कर कहा कि ‘स्वतंत्रता दिवस बिक्री मेला’ के तहत रेल किराये से भी कम दाम पर हवाई टिकट उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि ट्रेन के यात्री भी विमान यात्रा कर सकें.

 

  • किफायती दरों पर तीन अगस्त से नौ अगस्त की बीच टिकट बुक किये जा सकते हैं.
  • यात्री किफायती दरों पर तीन अगस्त से 30 सितंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं.

इन जगहों की मिलती है सेवा 

  • एलायंस एयर वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में कुल्लू, कोचीन, मैसूरु, दीव और पासीघाट जैसे शिमला, कोहलापुर, पंतनगर, बठिंडा, लुधियाना, ग्वालियर, बीकानेर जैसे 53 गंतव्यों के लिए प्रति दिन 110 उड़ानों का संचालन करती है, जो सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत संचालित है.

 

Air India’s regional subsidiary, Alliance Air on Friday announced a new ‘Independence Day sale carnival’. According to the statement issued by the airline, the discounted fares will be as low as ₹990. It will be a limited period sale and the airline claimes the fare to be cheaper than train tickets.
The airline said that it wanted to give the train commuters the experience of flying in a plane at the same price. The ‘Independence Day sale carnival’ will start on 3 august and will end on 9 August. The commuters can bring the ticket under this scheme which will be valid for a travel period between 3 August and 30 September.
Alliance Air currently operates 110 flights per day to to 53 destinations such as Kullu, Cochin, Mysuru, Diu and Pasighat in Arunachal Pradesh besides Shimla, Kohlapur, Pantnagar, Bathinda, Ludhiana, Gwalior, Bikaner, which are operated under government’s regional connectivity scheme, Udan.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *