नई दिल्ली. सिंगापुर एयरलाइंस विश्व की सबसे लंबी दूरी की नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरु करने जा रही है. इस फ्लाइट का यात्रा समय तकरीबन 19 घंटे का होगा. सिंगापुर एयरलाइंस ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि 11 अक्टूबर से यह फ्लाइट सिंगापुर से न्यूयॉर्क की होगी जो तकरीबन 19 घंटे तक उड़ान भरेगी.
 

 
यह विमान 19 घंटे में लगभग 16,700 किलोमीटर का सफर तय करेगी. विश्व की सबसे लंबी दूरी की फ्लाइट का कीर्तिमान अब तक कतर एयरवेज के नाम दर्ज है, जो दोहा से ऑकलैंड के बीच उड़ान भरती है. इस सफर में 17 घंटे 40 मिनट का वक्त लगता है. फ्लाइट अपने सफर में करीब 161 यात्रियों को ले जाती है.
 

 
इसमें बिजनेस क्लास के 67 टिकट होते हैं, जबकि 94 प्रीमियम इकॉनामी क्लास के टिकट होते हैं. विश्व की इस लंबी दूरी की फ्लाइट को लेकर सुरक्षा चिंताएं भी जाहिर की जा रही हैं. खासकर कैबिन क्रू को लेकर. केबिन क्रू के स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. पर्थ से लंदन के रुट पर के केबिन क्रू के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.
 

 
टॉप 5 सबसे लंबी सीधी विमान सेवा
1. ऑकलैंड से दोहा : 14,535 किलोमीटर की दूरी 18 घंटे 5 मिनट में तय होती है
2. पर्थ से लंदन : 14,500 किलोमीटर की दूरी 17 घंटे 20 मिनट में तय होती है
3. ऑकलैंड से दुबई : 14,201 किलोमीटर की दूरी 17 घंटे 05 मिनट में तय होती है
4. लॉस एंजेलिस से सिंगापुर : 14114 किलोमीटर की दूरी 17 घंटे 50 मिनट में तय होती है
5. ह्यूस्टन से सिडनी : 13834 किलोमीटर की दूरी 17 घंटे 30 मिनट में तय होती है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *