अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में किराये के मामले में इंडिगो व एयर इंडिया एक्सप्रेस को सबसे सस्ते एयरलाइन के तौर पर आंका गया है. मेलबोर्न स्थित रोमियो 2 रियो के रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस को दूसरे पायदान पर व इंडिगो इस मामले में पांचवें स्थान पर है.

 
साथ ही दो भारतीय विमानन कंपनी जेट एयवेज व एयर इंडिया 12वें और तेरहवें पायदान पर किराये के मामले में है. उल्लेखनीय है कि रियो ने अपनी इस रिपोर्ट में 200 बड़े एयरलाइन की तुलना की है. एयर इंडिया एक्सप्रेस अधिकांशतः खाड़ी के देशों व सिंगापुर के लिए अपने विमान को भेजती है. इसमें किराया 0.08 यूएस डॉलर प्रति किलोमीटर है जबकि इंडिगो का खर्च 0.10 प्रति किलोमीटर है. इंडिगो भारतीय शहरों को खाड़ी व बैंकाक, कोलंबो व काठमांडू को जोड़ती है.
 
 
इस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे सस्ती चार एयरलाइनों की सूची में एशिया महाद्वीप की एयलाइन हैं. इसमें इंडोनेशिया की एयर एशिया व प्राइमेरा एयर प्रथम दो एयरलाइनों में शामिल है. साथ ही एतिहाद, रेयान एयर, कांटास, वॉव एयर व वर्जिन अॉस्ट्रेलिया आदि का विश्व की सबसे 10 सस्ती एयरलाइनों में स्थान है. हाल में वॉव एयर ने दिल्ली को यूरोप व अमेरिका के शहरों से जोड़ने की योजना बनाई थी. इस एयरलाइन से अमेरिका जाने में सिर्फ 13,499 रुपये लगते हैं.
 

साथ ही दो भारतीय विमानन कंपनी जेट एयवेज व एयर इंडिया 12वें और तेरहवें पायदान पर किराये के मामले में है. उल्लेखनीय है कि रियो ने अपनी इस रिपोर्ट में 200 बड़े एयरलाइन की तुलना की है. एयर इंडिया एक्सप्रेस अधिकांशतः खाड़ी के देशों व सिंगापुर के लिए अपने विमान को भेजती है. इसमें किराया 0.08 यूएस डॉलर प्रति किलोमीटर है जबकि इंडिगो का खर्च 0.10 प्रति किलोमीटर है. इंडिगो भारतीय शहरों को खाड़ी व बैंकाक, कोलंबो व काठमांडू को जोड़ती है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *