अभी अभी एक बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे की खबर ने हवाई यात्रा करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया है. हवाई यात्रा करने वाले लोग अपनी सुरक्षा को लेकर संदेह करने लगे हैं. बता दें कि यह हादसा देश की आर्थिक राजधानी कहे वाले शहर मुंबई में सोमवार की सुबह में हुआ. मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से दिल्ली के लिए रवाना हुए एयर इंडिया के एक विमान एआई 864 से एक एयर होस्टेस नीचे गिर गई.
 

 
जिसके बाद एयरपोर्ट और विमान में सवार लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. घटना के बाद एयरपोर्ट कर्मियों ने आननफानन में गंभीर रूप से घायल एयर होस्टेस को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया. मिली ताजा मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार एयर होस्टेस की हालत बेहद नाजुक हैं.
 

 
बताया जा रहा है कि ये हादसा विमान के उड़ान भरने से चंद मिनट पहले हुआ, इस विमान ने सुबह 7 बजे दिल्‍ली के लिए उड़ान भरी थी. हादसे के समय महिला एयर होस्टेस एयरक्राफ्ट का गेट बंद कर रही थी और पीछे से धक्का लगने पर एयरक्राफ्ट से जमीन पर गिर गयी. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *