पिछले कुछ महीनों से देश और विदेशों में हवा में उड़ने के दौरान विमानों में खराबी होने की खबर सामने आ रही है. जिसके बाद से हवाई सफर करने वाले लोगों के बीच अपनी सुरक्षा को लेकर एक शंका उतपन्न हो गई है. कयोंकि कई बार हल्की खराबी के बाद भी विमान हादसे का शिकार हो गया है और लोगों की जाने गई है.

हालांकि कई बार पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल भी गया है. ऐसी ही एक घटना एक बार फिर से घटी है, जिसने विमान में यात्रा कर रहे यात्रियों की सांसे अटका दी है. बता दें कि हैदराबाद से चंडीगढ़ आ रही जेट एयरवेज की फ्लाइट का एक इंजन हवा में फेल हो गया. जिसके बाद प्लेन में सवार 104 यात्रियों की सांसे फूल गई.

उनके बीच हड़कंप मच गया. लेकिन इस दौरान पायलट ने अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और तुरंत इंदौर एयरपोर्ट से संपर्क कर फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इसके बाद प्लेन से यात्रियों को उतारकर फिर उन्हें दूसरे प्लेन से उन्हें चंडीगढ़ रवाना किया गया.


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *