• सऊदी गठबंधन के यमन के उत्तरी प्रान्त के एक बाज़ार में सोमवार शाम को हवाई हमला किया
  • हमले में अरब देश यमन के 13 लोग मारे गए
  • बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
  • 11 बच्चों सहित 23 लोग है जख्मी
  • सादा के कताबिर जिले के अल थाबित मशहूर बाज़ार में हुआ था यह हवाई हमला

 

  • हमले में कई फल और सब्जी की दुकाने तबाह हो गयी है
  • आगजनी से पहुंची काफी क्षति
  • संभावित बचे लोगो को बचावकर्मी सुरक्षित बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं
  • सऊदी अरब या गठबंधन की तरफ से इस हवाई हमले के बाबत किसी ने कोई बयान नही दिया है

 

  • हाल ही में यमन के शिया हौथी विद्रोहियों ने सऊदी के दक्षिणी शहर असीर में बैलिस्टिक मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली थी
  • हौथियो ने सऊदी अरब पर ड्रोन और मिसाइल हमलो को बढ़ा दिया है
  • लेकिन राजशाही वायुसेना ने अधिकतर ड्रोन और मिसाइल को पहचान कर और उन्हें नष्ट कर दिया है

 

  • यमन में ईरान के सहयोगी हौथी विद्रोहियों के खिलाफ चार साल से भी अधिक समय से अरब सैन्य गठबंधन का नेतृत्व सऊदी अरब करता है
  • पश्चिम समर्थित सुन्नी मुस्लिम गठबंधन सऊदी अरब और यूसी ने यमन में साल 2015 में दखल दिया था

 

  • ताकि अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त यमन की सरकार को वापस सत्ता पर बैठाया जा सके
  • हौथी विद्रोहियों का देश के अधिकतर भागो पर नियंत्रण है

 

  • इसमें राजधानी सना भी शामिल है और साल 2014 के अंत में राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हदी की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को सत्ता से हटने के मज़बूर किया था
  • संयुक्त राष्ट्र ने इस संघर्ष को विश्व का सांसे बड़ा मानवीय संकट करार दिया है
  • इसमें लाखों लोग विस्थापित हुए हैं और लाखों को सहायता की जरुरत है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *