• राजधानी पटना और भागलपुर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है.
  • नितीश सरकार सूबे को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए नई पहले करने जा रही है.
  • इसके तहत ही नितीश सरकार बिहार में इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत करने जा रही है.

 

  • इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत सबसे पहले पटना और भागलपुर में जाएगी.
  • इस संबंध में सरकार के अधिकारियों ने जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है.
  • मुख्यालय की एक टीम ने कोलकाता लाकर इस बस को देख भी चुकी है

 

  • जहां यह बस चार्ज होती है वहां भी जाकर देखा जा चूका है.
  • इस बस सेवा के चालू होने से डीजल की बचत होगी. ब
  • बस को चार्ज करने के लिए चार्ज स्टेशन भी बनाया गया है जो पेट्रोल पंप के मशीन जैसी बनावट है.

 

  • टीम इस बस की पूरी जानकारी लेकर मुख्यालय को देगी.
  • कहा जा रहा है कि पटना में यह बस सेवा जल्द ही शुरू की जायेगी.
  • यह बस 30 सीट वाली होगी.

 

  • पटना में यह सेवा के चालू होने के बाद भागलपुर में भी चलायी जायेगी.
  • बस को चार्ज करने को लेकर बस डिपो में चार्जिंग प्वाइंट बनाये जायेंगे.
  • यह बस जहां प्रदूषण मुक्त होगा तो वहीं यह लोगों बसों निकलने वाले विषैले डीजल धुआं से भी राहत दिलाएगा.

 

 

  • इस बस के चलने से डीजल की बचत और प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी.
  • इलेक्ट्रिक बस चलने को लेकर मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है.
  • इस बात की पूरी संभावना है कि बस का संचालन पटना के तुरंत बाद भागलपुर में होगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *