अचानक मिली एक बड़ी खबर बहुत ही दिल दहलाने वाली है. क्योंकि कुछ नापाक लोगों ने अपने नापाक मनसूबे को पुरा करने लिए कई इंसानों को मौत के मुंह में धकेल दिया है. एक ही पल में कई हँसते खेलते लोगों का परिवार गहरे सन्नाटे में डूब गया है. एक बड़ा धमाका हुआ और मौके पर अचानक चीख चिल्लाहट की आवाजें गूंजने लगी.

अफगानिस्तान के पूर्वी नंगारहर प्रांत के जलालाबाद में एक स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई और 45 के लोग घायल हो गए. स्टेडियम में हो रहे डे नाइट मैच को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे. अभी तक किसी भी आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. स्पोर्ट्स स्टेडियम में रमजान के पवित्र महीने में खिलाड़ियों के अलावा भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे. आंतकियों ने निशाना बनाते हुए शुक्रवार की देर शाम कई सीरियल विस्फोट किए मामले की जांच अभी शुरू हो चुकी है

बता दें कि अफगानिस्तान सरकार मौजूदा समय में क्रिकेट को बढ़ावा देने में लगी हुई है,जबकि वहां के स्थानीय आतंकी सगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इसका खामियाजा आठ लोगों को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा. अफगानिस्तान में घटी-घटना क्रिकेट जगत के लिए बड़ा धक्का जैसा है. आंतकियों ने निशाना बनाते हुए शुक्रवार की देर शाम कई सीरियल विस्फोट किए मामले की जांच अभी शुरू हो चुकी है. जिस इलाके में क्रिकेट मैच देख रहे लोगों को निशाना बनाया गया है वो आंतक के लिहाज से काफी संवेदनशील है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *