खाड़ी देश से लौट रहे कामगारों के साथ बड़ा हादसा हो गया है. ये सभी खाड़ी से देशों से अपने वतन भारत लौटने के बाद एक टैक्सी में सवार होकर अपने घर जा रहे थे तभी इनकी ट्रक हादसे की शिकार हो गई. कामगारों की टैक्सी राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाना क्षेत्र के रमघटिया गांव के पास ढाबा के सामने बस्ती की ओर जाने के दौरान आगे खड़े ट्रक में पीछे से जा कर टकरा गई.
इस हादसे में छह कामगार गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी कामगार खाड़ी देश से लौटकर लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद घर लौट रहे थे. घायलों ने बताया कि हवाई अड्डे से गाड़ी बुक कराकर वे सभी घर लौट रहे रहे थे.
इनमें जनपद संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के बछईपुर गांव निवासी रहीम पुत्र ईदू (25), मोहम्मद रफीक पुत्र मेहंदी हसन (35) के अलावा बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के मझियार के सभापति यादव पुत्र बृज भूषण (38), पवन रंजन पुत्र राजनीत मौर्य निवासी करेचा थाना ऐशबाग लखनऊ, विचित्र यादव पुत्र राम कुमार निवासी गणेशपुर मिश्रौलिया थाना गौर जनपद बस्ती, शिव प्रकाश यादव पुत्र ओरी यादव निवासी म्हारी थाना परसा मलिक जनपद महाराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए.
आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या के जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. मामले में आगे की जानकारी के लिए बने रहे.
अभी अभी अरब से लौट रहे कामगारों के साथ बड़ा हादसा, ये हैं नाम और पता, शेयर करे बात घर तक पहुँचाये
1 min
Read Time:2 Minute, 12 Second
Average Rating