सऊदी अरब की राष्ट्रीय पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रियल कंपनी (एनएटीपीईटी) के कारखाने में भीषण आग लग गई. जिसने पेट्रोकेमिकल कंपनी के कारखाने के अंदर मौजूद चीजों को जला कर राख कर दिया. इस दौरान कारखाने के अंदर मौजूद एक कामगार भी जल गया. इस भयंकर आग ने उसकी जान ले ली. जबकि 11 अन्य कामगार बुरी तरह झुलस गए.
जिसमें से चार की स्थित बेहद नाजुक है. इस बात की पुष्टि रॉयल कमिशन फॉर जुबेल के प्रवक्ता और यानबू ने बुधवार को अल एखबारीया टीवी के कार्यक्रम में की. आग लगने की घटना मंगलवार की है. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल फैक्ट्री दमकल कर्मियों और संबंधित अधिकारियों के नियंत्रण में हैं.
हालांकि अभी औद्योगिक दुर्घटना दल साइट को ठंडा करने पर काम कर रहे है. इस बात की जानकारी प्रवक्ता अब्दुल रहमान अब्दुल कदर ने दी है. आपको बता दें कि इन दिनों अरब प्रान्त में आग लगने की घटना में काफी वृद्धि हुई है. जिसमें अधिकांश मामले लापरवाही से हो रही है. जो काफी बड़ी तबाही मचा रही है.
सउदी अरब में अभी अभी भयंकर अलर्ट, निकाला जा रहा हैं कामगारों को, हर जगह शुरू हुआ सिटी बजना
1 min
Read Time:1 Minute, 35 Second
Average Rating