यहां की एक लड़की को एजेंट्स ने मलेशिया में नौकरी दिलाने का झूठा वादा कर सऊदी अरब भेज दिया। सऊदी अरब में उसे काफी मारा-पिटा जाता था। वह किसी तरह वहां से बचकर आने में कामयाब रही।
लड़की ने सुनाई अपनी कहानी
- मारपीट करने वाले पुरुष नहीं, बल्कि वहां की महिलाएं होती थीं। वहां पर हालात ऐसे बन गए थे कि एक बार तो सोचा कि आत्महत्या ही कर लूं।
खाड़ी ख़बर ने की मदद…
- रीना ने बताया कि उसने वहां से किसी तरह एक वीडियो खाड़ी ख़बर को भेजा जिसके बाद खाड़ी ख़बर से परिवार तक पहचा । जब इस बारे में उसके ऑनर्स को पता चला तो उन्होंने उसका फोन ले लिया तथा उसे वहां से कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया।
तब तक यह ख़बर खाड़ी ख़बर के माध्यम से सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो गया। उसी वीडियो की वजह से वहां की पुलिस को इस बात का पता चल गया कि उसे बंधक बनाया गया है तो उसने छुड़ाकर वापस भारत भेज दिया।
इतना ही नही रीना ने बताया की ख़बर मिलने के बाद खाड़ी ख़बर ने सम्बंधित आधिकारियों को ट्वीट कर के, वहा के प्रशशनिक लोगों को मामले से अवगत कराया जिसका परिणाम यह निकला की आनन फ़ानन में ऐक्शन लिया गया और मुझे इस विगत मामले से छुट्टी मिल पायी.
0 Comments