राजस्थान के अजमेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता ने अपने देवर के साथ मिलकर साउदी में नौकरी करने वाले पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर विवाहिता और उसके देवर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला अजमेर के किशनगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि सात अक्टूबर की रात में टिकावड़ा निवासी शैतान जाट की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
सूचना के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू की। पत्नी और देवर पर शक होने पर पुलिस ने पूछताछ की और बाद में उन्होंने कबूला कि वह एक दुसरे से प्यार करने लगे और अवैध संबंध भी बन गए थे। इसलिए पति से पीछा छुड़ाने के लिए 1 लाख रूपए की सुपारी देकर हत्या करवाई।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मृतक शैतान और उसके भाई हंसराज दोनों की पहली शादी टूट चुकी थी। लगभग छह माह पहले ही दण्ड गांव निवासी सीता से शैतान का दुसरा विवाह हुआ था। सीता का कुछ दिन तो शैतान के साथ सही चला। इसके बाद उसे देवर हंसराज से प्यार हो गया और उसने अपने ही पति को मौत के घाट उतरवा दिया।
सात अक्टूबर की रात्रि को हंसराज खुद अपनी बाईक पर बैठाकर दोनों को लेकर गांव टिकावड़ा आया। यहां सुनसान जगह दोनों को शराब पिलाई और योजना समझाई। इसके बाद हंसराज ने कमरे का दरवाजा बंद किया और राहुल व सुनिल को लोहे की रॉड दी। इसी रॉड से सिर पर वार करके शैतान जाट की हत्या की गई।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मृतक शैतान और उसके भाई हंसराज दोनों की पहली शादी टूट चुकी थी। लगभग छह माह पहले ही दण्ड गांव निवासी सीता से शैतान का दुसरा विवाह हुआ था। सीता का कुछ दिन तो शैतान के साथ सही चला। इसके बाद उसे देवर हंसराज से प्यार हो गया और उसने अपने ही पति को मौत के घाट उतरवा दिया।
Average Rating