कड़ाके की ठंड के बीच जहां यात्रिगन ट्रेन की लेट-लतीफी से आजिज हो गये हैं तो वहीं रेलवे ने अपने एक फैसले से यात्रियों को थोड़ी राहत दी है. रेलवे ने अपने कुछ सुपरफास्ट ट्रेनों की टिकट पर 10 % की छुट देने का ऐलान किया है. ये सुपरफास्ट ट्रेन है: राजधानी, दुरंतो एवं शताब्दी एक्सप्रेस. जिनमें प्रथम चार्ट तैयार हो जाने के बाद खाली सीटों पर बेसिक किराए में 10 फीसद की छूट दी जाएगी.
रेलवे बोर्ड ने घोषणा की है कि अगले आदेश तक यह छूट मिलती रहेगी. जिन ट्रेनों में फ्लैक्सी फेयर लागू है, उसमें प्रथम चार्ट तैयार होने से पहले श्रेणीवार बुक किए गए अंतिम टिकट के बेसिक किराए में 10 फीसद की छूट दी जा रही है. इसके अलावा अन्य ट्रेनों में भी प्रथम चार्ट तैयार हो जाने के बाद बेसिक किराए में 10 फीसद की छूट लागू होगी. आरक्षण शुल्क, जीएसटी और सुपरफास्ट प्रभार में यह छूट लागू नहीं होगी.
मालूम हो कि मौजूदा समय में कोहरे और ठंड के वजह से रौजाना कई ट्रेन रद्द हो रही है जबकि कई अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही है. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना रेलवे को पहले इसका निजाद ढूंढना चाहिए क्योंकि इसके कारण काफी नुकसान सहना पड़ रहा है.
Read Time:1 Minute, 56 Second
Average Rating