भागलपुर सहित पुरे बिहार की राजनीति में शोक की लहार दौड़ गई है. बिहार ने आज एक अपने बड़ी राजनीति हस्ती को खो दिया है. यह खबर सुनकर लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. जिस राजनेता का निधन हुआ है उनक नाम फैय्याज भागलपुरी है. राज्य मंत्री रह चुके फैय्याज भागलपुरी का बुधवार दोपहर 3 बजे दिल्ली में निधन हो गया. फैय्याज भागलपुरी महगामा विधायक के विधायक थे.
भागलपुर के चमेलीचक के रहने वाले महगामा विधायक फैय्याज भागलपुरी कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे. 10 दिनों से दिल्ली में उनका इलाज हो रहा था. फैय्याज भागलपुरी महगामा से 1990 में विधानसभा चुनाव जीत कर लालू सरकार में मंत्री बने थे. 1984 में वे भागलपुर लोकसभा से भी चुनाव लड़ चुके थे. हालांकि इसमें उनकी हार हुई थी.
उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से गुरुवार सुबह फ्लाइट से पटना लाया जाएगा. इसके बाद भागलपुर पहुंचेगा. उनके भतीजे जिशान मुस्तफा ने बताया, गुरुवार रात इशा की नमाज के बाद चमेलीचक जामा मस्जिद में उनके जनाजे की नमाज होगी. चमेलीचक कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उनका एक बेटा और चार बेटी है. फैय्याज निधन की खबर सुनकर भागलपुर ने उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
Comments 0