पटना: पटना पुलिस को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश देने वाले एसएसपी मनु महाराज ने पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह पर सख्त कार्रवाई की थी. कहा जा रहा है कि एसएसपी ने इन्हें शराब के नशे में रंगे हाथ पकड़ लिया था. जिसके बाद अब उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कुछ समय पहले निर्मल सिंह और शमशेर सिंह को शराब पीकर हगामा कर रहे थे. दोनों के मुंह से शराब की काफी दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद एसएसपी ने इन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था और निलम्बित कर दिया था.
इन दोनों को सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया. शराबबंदी कानून के अंतर्गत हुई इस कार्रवाई के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बता दें कि शमशेर खान पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री हैं. मालूम हो कि मौजूदा समय में बिहार में पूर्व शराबबंदी लागु है. शराब पीना या अपने पास रखना कानून की नजर में जुर्म है. जिसके लिए बिहार सरकार ने सजा का निर्धारण भी किया है.
0 Comments