एयर विस्तारा ने एक बड़ा ऐलान किया है, जो काफी सराहनीय है. एयर विस्तारा ने केरल में आये विनाशकारी बाढ़ को देखते हुए उन लोगों को फ्री फ्लाइट मुहैया कराने का फैसला किया जो या तो एक डॉक्टर, नर्स, कुशल स्वयंसेवक और आपदा राहत विशेषज्ञ हैं. एयर विस्तार ने कहा है कि इच्छुक व्यक्ति इस संबंध से विस्तृत जानकारी keralarelief@airvistara.com पर ईमेल कर प्राप्त कर सकते हैं और अपना डिटेल्स भेज सकते हैं.
साथ ही फ्री फ्लाइट के लिए आवेदन कर सकते हैं. राहत कार्य के लिए फ्री फ्लाइट दिल्ली और चेन्नई इंटरनेशल एयरपोर्ट से उपलब्ध कराया जायेगा. एयर विस्तारा ने बताया है कि उनका दिल्ली चेन्नई से तिवेन्द्रम के लये डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध है.
आपको बता दें कि केरल में बाढ़ से मची तबाही में पूरा देश दक्षिणी राज्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. जिस किसी से जैसे भी संभव हो रहा है, वह वैसे ही मदद कर रहा है. ऐसे में विमान कंपनियां भी केरल की मदद के लिए आगे आई हैं. विमानन कंपनी विस्तारा ने भी अपने स्तर केरल बाढ़ राहत के लिए मदद का ऐलान किया है.
Read Time:1 Minute, 38 Second
Average Rating