अभी अभी एक ट्रेन में आग लगने की खबर ने हड़कम्प मचा दिया है. खबर के सामने के बाद से लोगों और अन्य यात्रियों के बीच घबराहट का आलम है. बता दें कि नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही एपी एसी एक्सप्रेस में आग लग गई. सोमवार को दोपहर 12 बजे ट्रेन के चार डिब्बे आग की चपेट में आ गए, ट्रेन में आग की सूचना पर अफरातफरी मच गई.
आनन-फानन ट्रेन से सभी पैसेंजर्स को उतार दिया गया है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाडि़यां मौके पर पहुंच गई हैं.
ग्वालियर से महज पांच किलोमीटर दूर बिड़लानगर में ट्रेन में आग लगी. आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
इस मामले में और भी अपडेटेड जानकारी के लिए अखंड इंडिया की टीम के साथ बने रहे. हमारी टीम के सदस्य इस मामले की हर छोटी बड़ी जानकारी जुटाने में लग गये हैं.
हम जल्द ही आपको इस मामले की ताजी जानकारी से रुबुरु करायेंगे. अगर यह जानकारी आपको जरुरी लगी तो कृपया इसे लाइक और शेयर करे.
ताकि यह खबर अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके. साथ ही हम आपके लिए अधिक से अधिक समाचारों का संकलन भी करते रहे.
Read Time:1 Minute, 39 Second
Average Rating