भागलपुर के लोगों को शाहनवाज़ हुस्सैन ने फिर एक ज़बरदस्त तोहफ़ा दिया हैं, शाहनवाज़ के प्रयास पर भागलपुर जमालपुर सुपर की सूरत बदल गयी हैं, अब तक इस प्रीमियम ट्रेन में 1st AC नही थी जो की अब शाह के प्रयास पर गोयल ने हाँ कर दिया हैं. मतलब अब भागलपुर स्मार्ट सिटी के लोग कलकत्ता अपने पसंदीदा ट्रेन में 1st AC का भी मज़ा लेंगे.
भागलपुर के लोगों को रेलमंत्री श्री पीयुष गोयल जी की तरफ से शानदार तोहफा मिला है। भागलपुर की प्रतिष्ठित ट्रेन जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन नं- 13071/13072) जो अब तक 17 बोगी की ट्रेन थी उसमें एक नई फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी बोगी जुड़ गई है यानी अब ये ट्रेन 18 बोगी की हो गई है।
भागलपुर से कोलकाता जाने के लिए या कोलकाता या देश के दूसरे हिस्से से भागलपुर और आसपास के पर्यटन स्थलों जैसे विक्रमशीला, अजगैबीनाथ मंदिर, मंदार पर्वत या अन्य जगहों तक पहुंचने के लिए ये ट्रेन सबकी पसंदीदा ट्रेन रही है और इसलिए इसमें हमेशा अतिरिक्ति सीटों की मांग उठती रही है।
शाहनवाज़ ने इसी हफ्ते 21 जनवरी 2019 को रेलमंत्री श्री पीयुष गोयल जी से मुलाकात कर भागलपुर में कई ट्रेन सुविधाओं के साथ इसकी भी मांग रखी थी। शाहनवाज़ ने रेलमंत्री पीयुष गोयल का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए भागलपुर को ये तोहफा दिया है।
जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में आज से जुड़ रही नई एसी बोगी में आधा फर्स्ट एसी की सीटें है और आधा सेकंड एसी की सीटें। भागलपुर की प्रतिष्ठित ट्रेन जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में नई बोगी जुड़ने से यहां के व्यापारियों और आम जनों के साथ हर किसी को बहुत सुविधा होगी। शाहनवाज़ भी इस ट्रेन से अकसर आना जाना करते हैं। शाहनवाज़ के प्रयास से भागलपुर के लोगों ने कहा की बहुत खुशी है कि भागलपुर की मांग पर मोदी सरकार में त्वरित एक्शन हुआ और भागलपुर को एक और बड़ी सौगात मिली। भागलपुर के सभी लोगों की तरफ से भी रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी का हृदय से आभार।
Comments 0