भागलपुर: टीएनबी कॉलेज की एक महिला कर्मी ने कॉलेज के एक कर्मी पर मानसिक प्रताड़ना व जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने कॉलेज के प्राचार्य, टीएमबीयू के कुलपति व डीआइजी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
महिला ने आवेदन में कहा कि इंसाफ नहीं मिलने पर वह आत्महत्या कर लेगी. महिला ने कहा कि बीती रात में भी शराब के नेश में धुत कर्मचारी घर आया और उसके साथ जबर्दस्ती की. कुलपति के संज्ञान में मामला आने के बाद प्रोक्टर को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
आवेदन में महिला कर्मी ने कहा कि पति के निधन के बाद वह अनुकंपा पर कॉलेज में नौकरी कर रही है. कॉलेज के कर्मी कुमार आशुतोष राजेश घर पर जब-तब आता जाता है. महिला ने आराेप लगाया कि राजेश ने दबाव देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिया. उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है, आरोपित ने उसके ससुर को भी मिला लिया है.
महिला ने आवेदन में कहा कि पूर्व में पति के साथ कुमार आशुतोष की दोस्ती थी. पति का दोस्त बताकर अब वह उसकी इज्जत से खिलवाड़ कर रहा है. मना करने पर ब्लैकमेल व बदनाम करने की धमकी देता है. महिला ने बताया कि, उसकी दो बेटी भी है और इस बात का असर उसकी बेटी पर पड़ सकता है.
मामला गंभीर है, प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है : प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जायेगी. महिला द्वारा लगाये गये आरोप गंभीर हैं. पूरे मामले की जांच की जायेगी.
जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर बुधवार को महिला कर्मी, कॉलेज प्राचार्य से भी पूछताछ की जायेगी. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर डीआइजी, एसएसपी, महिला थाना व विवि थाना को भी विवि की ओर से पत्र भेजा रहा है. ताकि मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जा सके.
मामले की जानकारी नहीं : भुस्टा अध्यक्ष प्रो दयानंद राय ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. कॉलेज के लोगों से बात करेंगे.
महिला कर्मी द्वारा लगाये गये आरोप वाले पत्र की जानकारी नहीं है. अबतक पत्र भी नहीं मिला है. मामला संज्ञान में आने पर जांच की जायेगी.
प्रो संजय कुमार चौधरी, प्राचार्य, टीएनबी कॉलेज
इनपुट: PKM
भागलपूरी महिला की गुहार, कहा सर पति के निधन के बाद अनुकंपा पर मिली नौकरी, आशुतोष-राजेश घर पर जब-तब आता जाता है, जबरन बनाया शारीरिक संबंध, अब ऐसे कर रहा प्रताड़ित
Advertisements
Comments 0