भागलपुर: भागलपुर रेलवे यार्ड का विस्तारीकरण का काम हर हाल में समय पर पूरा होगा। यार्ड को डेवलप किए बगैर नई गाडिय़ों का परिचालन संभव नहीं है। भागलपुर रेलवे यार्ड में ट्रेन रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। अभी मालगोदाम के पास दो एलएचबी पीट लाइन, वाशिंग यार्ड का निर्माण होना है। यह काम डब्ल्यूपीओ को दिया गया है।
यह बात बुधवार को भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंची मालदा मंडल की रेल मंडल प्रबंधक तन्नू चंद्रा ने कहीं। डीआरएम ने कहा कि यार्ड से पहले बाउंड्री का काम होगा। इसमें डिक्शन रोड स्थित रेलवे की जमीन पर निजी बस स्टैंड है। तीन वर्ष के लिए यह जमीन लीज पर दिया गया है। बाउंड्री निर्माण में कुछ जमीन स्टैंड की तरफ जा रही है, निर्माण में किसी तरह की व्यवधान न हो इसके लिए लीज में संशोधन भी किया जा सकता है। इसके बाद डीआरएम रेलवे यार्ड, स्टेशन और पूर्वी पैनल कक्ष भी गईं। पैनल में भागलपुर-सबौर दोहरीकरण को लेकर इंटरलॉकिंग में होने वाले बदलाव को लेकर जायजा लिया।
स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने पैनल में जनरेटर कनेक्शन और आवागमन के लिए सुगम रास्ता की मांग की। इस पर डीआरएम ने तुरंत इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया। करीब एक घंटे के निरीक्षण के बाद डीआरएम स्पेशल सैलून से एकचारी, कहलगांव, पीरपैंती के लिए रवाना हुई। वहां भी स्टेशनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर सीपी शर्मा, पीएस डीआरएम, चीफ डिपो ऑफिसर सहित कई थे।
साभार:dainikjagran
Comments 0