गुरुवार शाम को पुलिस बलों ने शहर में फ्लैग मार्च किया। नए एसएसपी आशीष भारती बाइक से फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। कोतवाली थाने से निकल कर फ्लैग मार्च नाथनगर पहुंची और वहां से शहर के दक्षिणी क्षेत्र से होते हुए पुन: पुलिस लाइन में जाकर समाप्त हो गई।
फ्लैग मार्च से पहले एसएसपी ने जिले में पहली क्राइम मीटिंग ली और थानेदारों को कई निर्देश दिए। मीटिंग में उन्होंने जिले के संवेदनशील मुद्दों के बारे में ली जानकारी ल और जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए मोहल्ला कमेटी बनाने का निर्देश दिया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत युवाओं को युवाओं को पुलिस युवा कार्यक्रम में शामिल करने की बात कही। एसएसपी ने कहा कि विजिवल पुलिसिंग में हमलोगों का जोर है।
ग्रुप बनाकर दियारा और संवेदनशील स्थानों में पेट्रोलिंग और छापेमारी करे। गंभीर कांडों में अपराधियों की हर हाल में गिरफ्तारी हो। केस की जांच में कमजोर अनुसंधानकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही अच्छा करने वाले अफसरों को पुरस्कृत किया जाएगा। शराब मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। झारखंड से सटे जिले के सीमा क्षेत्रों में शराब को लेकर विशेष अभियान चलेगा। लंबित एससी, एसटी व सांप्रदायिक मामलों की भी समीक्षा हुई। बैठक में सभी डीएसपी, थानेदार मौजूद थे।
Comments 0